विश्व भर में खेली जाने वाली टॉप-5 टी20 लीग की रेटिंग्स

ram-slam-1467890059-800
#2 कैरेबियन प्रीमिएर लीग(वेस्टइंडीज़)
cpl-1467890446-800

इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ा हैं और वो है कैरेबियन प्रीमियर लीग का, इस लीग ने 3 साल में ही काफी बड़ा नाम कमा लिया है। इस लीग की सफलता के पीछे बहुत से कारण हैं। उसके पीछे का सबसे कारण इसमें वेस्टइंडीज़ के स्टार प्लेयर्स खेलते हैं और दूसरे देशों के प्रसिद्ध क्रिकेटर भी इस लीग में हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा यह चीज़ भी इस लीग को सफल बनती है कि वेस्टइंडीज़ की टीम इस समय वर्ल्ड टी20 चैम्पियंस हैं। इसमें फ़्रैंचाइजी अपनी टीम में कई इंटरनेश्नल स्टार्स को अपने साथ जोड़ती हैं, जिससे इसमें काफी रोमांच आ जाता है। वेस्टइंडीज में टी-20 क्रिकेट काफी लोकप्रिय है। वहाँ के क्राउड और सीपीएल के दौरान लोगों के जज़्बे को देखते हुए ऐसा लगता है कि उनका गोल्डन एरा वापस आ गया है। सीपीएल में सबका जज़्बा, खेल में दिलचस्पी और म्यूजिक के कारण यह काफी प्रसिद्ध है। इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि शाहरुख खान और विजय माल्या अलग-अलग टीमों में अपना पैसा लगा रहे हैं।

App download animated image Get the free App now