Ad
यह बात हमेशा ही कही जाती है कि इंडियन प्रीमीयर लीग ने इस फॉर्मेट को एक पहचान दी और तब से लेकर इसें बनाकर भी रखा हैं। इस लीग के साथ हमेशा विवाद जुड़े रहे हैं, लेकिन इससे इसकी लोकप्रियता में कोई असर नहीं आया। बीसीसीआई आईपीएल को ऐसे समय कराती है, जब को इंटरनेशनल गेम्स नहीं चल रहे होते और इससे कई बड़े खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बन जाते हैं। भारत जैसे देश में जहां लोग क्रिकेट के लिए दीवाने हैं और उन्हें बस बहाना चाहिए क्रिकेट देखने का, इसलिए आईपीएल इतना सफल हो पाया है। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसे देखकर दूसरे देशों को सीखने की ज़रूरत है। लेखक- मनीष पाठक, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor