आईपीएल के 11वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम द्वारा रिटेन नहीं किए जाने और नीलामी में खरीदे नहीं जाने के बाद रविचंद्रन अश्विन निराश हो गए थे। उन्होंने कहा कि वो सीएसके के साथ काफी समय से जुड़े हुए थे और इसी वजह से वो थोड़ा निराश हुए थे। अश्विन ने कहा कि चेन्नई का मैदान मेरे दिलो-दिमाग में बैठ गया है। हर बार जब भी मैं यहां आया और गेंदबाजी की तो यहां के लोगों ने जिस तरह का माहौल बनाया उसे मैं अब भी नहीं भूल सकता हूं। उन्होंने आगे कहा कि अब इसी मैदान पर चेन्नई के खिलाफ उन्हें खेलना भी पड़ेगा और ये बात उनको और मोटिवेट करेगी। गौरतलब है कि आईपीएल के शुरुआत से ही रविचंद्रन अश्विन सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। 2015 में जब सीएसके पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया गया उसके बाद वे राइजिंग पूणे सुपरजाएंट्स का हिस्सा बने। इस बार की नीलामी से पहले चेन्नई ने उनको रिटेन नहीं किया सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविद्रं जडेजा को ही चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया। हालांकि उसके बाद उम्मीद थी कि नीलामी में वो अश्विन को खरीद लेंगे और इसको लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने भी बयान दिया था कि नीलामी में अश्विन उनकी फ्रेंचाइजी की पहली प्राथमिकता रहेंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं, अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ में खरीदा और सीएसके ने राइट टू मैच का प्रयोग नहीं किया। इस वक्त अश्विन तमिलनाडु के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद वो सीधे आईपीएल में ही हिस्सा लेंगे क्योंकि वो भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं हैं।.गौरतलब है चेन्नई की टीम 2 साल के निलंबन के बाद इस सीजन से वापसी कर रही है। महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से पीली जर्सी में कप्तानी करते हुए दिखेंगे और सुरेश रैना उपकप्तान होंगे।