इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर ख़िलाड़ी रवि बोपारा ने अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम को लॉर्ड्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साझा किया है। बोपारा ने अपनी टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और विराट कोहली को जगह दी, जबकि उन्होंने इंग्लंड के केवल एक ही ख़िलाड़ी जेम्स एंडरसन को अपनी टीम में शामिल किया है। रवि बोपारा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में वीरेंदर सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को टीम में शामिल किया है। नम्बर तीन पर श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा को भी अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रखा है। मिडिल ऑर्डर में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय कप्तान विराट कोहली को शामिल किया है। बचपन से ही सचिन की बल्लेबाजी के मुरीद रहे बोपारा ने सचिन को टीम में 4 नम्बर पर जगह दी है साथ ही बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए नम्बर 5 पर विराट कोहली को रखा है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर ख़िलाड़ी रवि ने अपनी टीम के लिए जैक्स कैलिस को एक ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया है। बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी कैलिस एक महान ख़िलाड़ी रहे थे इसीलिए ऑल राउंडर के रूप में रवि बोपारा की पहली पसंद जैक्स कैलिस ही रहे। नम्बर सात पर बोपारा ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को टीम में जगह दी है। गेंदबाजी विभाग में रवि बोपारा ने तेज गेंदबाजों के रूप में पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। वसीम अकरम और शोएब अख्तर टीम में तेज गेंदबाज के रूप में है। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड के मौजूदा महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को शामिल किया है। स्पिन विभाग में बोपारा ने मुथैया मुरलीधरन पर भरोसा जताया है इसीलिए उनकी टीम में केवल एक नियमित स्पिनर को जगह मिली है। रवि बोपारा की यह टीम ऑल टाइम इलेवन के रूप में चुनी गई है, जिसमे भूतकाल और वर्तमान समय के ख़िलाड़ी शामिल है। इस टीम के कप्तान के रूप में बोपारा ने वसीम अकरम को चुना है। रवि बोपारा की ऑल टाइम इलेवन: वीरेंदर सहवाग, डेविड वॉर्नर, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जैक्स कैलिस, ब्रायन लारा, वसीम अकरम (कप्तान), शोएब अख्तर, जेम्स एंडरसन, मुथैया मुरलीधरन।