"मुंबई इंडियंस से प्रेरणा लेकर लंका प्रीमियर लीग में कैंडी वॉरियर्स ने हासिल की लय", इंग्‍लैंड के क्रिकेटर का बयान

रवि बोपारा ने श्रीलंका क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है
रवि बोपारा ने श्रीलंका क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के पूर्व बल्‍लेबाज रवि बोपारा (Ravi Bopara) का मानना है कि उनकी टीम कैंडी वॉरियर्स (Kandy Warriors) खराब शुरूआत के बाद लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के दूसरे भाग में लय हासिल करेगी।

कैंडी वॉरियर्स ने तीन शिकस्‍त का सामना करने के बाद शनिवार को गॉल ग्‍लेडिएटर्स को मात दी। बोपारा ने कहा कि कैंडी वॉरियर्स के लिए बहुत जरूरी है कि वह ग्‍लेडिएटर्स के खिलाफ जीत को भुनाए।

रवि बोपारा ने कहा, 'हमारे लिए लय हासिल करना बहुत जरूरी है। विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में कई टीमें हैं, जिन्‍होंने धीमी शुरूआत की। अगर आप आईपीएल को देखें तो कई बार मुंबई इंडियंस ने काफी धीमी शुरूआत की, लेकिन अचानक दूसरे हाफ में उन्‍होंने लय पकड़ी और शीर्ष पर पहुंचे। ऐसा कई बार हुआ है।'

बोपारा ने आगे कहा, 'उम्‍मीद है कि ऐसा ही हमारे साथ भी हो। हमें करीब हर मैच में जीत की जरूरत है। हमें अपने आखिरी चार मैचों में से तीन मुकाबले जीतने होंगे ताकि टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंच सकें।'

श्रीलंका को लीग क्रिकेट से मदद मिलेगी: बोपारा

बोपारा को 39 गेंदों में 34 रन की धैर्यपूर्वक पारी खेलने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी पारी की बदौलत कैंडी वॉरियर्स ने गॉल ग्‍लेडिएटर्स को 5 विकेट से मात दी। बोपारा ने कहा कि फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट से श्रीलंका को देश के लिए गुणी क्रिकेटर्स खोजने में मदद मिलेगी।

उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से लंका प्रीमियर लीग से निश्चित ही श्रीलंका क्रिकेट को मदद मिलेगी। जब भी किसी देश में लीग बनती है, तो उस देश को विशेषकर टी20 प्रारूप में बेहतर क्रिकेटर खोजने में मदद मिलती है।'

बोपारा ने कहा, 'देखिए भारत में क्‍या हुआ। देखिए इंग्‍लैंड में क्‍या हुआ। देखिए पाकिस्‍तान ने आईसीसी टी20 विश्‍व कप में कितना दमदार प्रदर्शन किया। मुझे पता है कि श्रीलंका भी अच्‍छी टीम बनेगी क्‍योंकि उसके पास गुणी क्रिकेटर्स हैं। जब आपके पास लीग हैं तो आप खिलाड़ी खोजते हैं, जो कभी प्रणाली में नहीं आते।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'आपको अगले 3-4 साल में लंका प्रीमियर लीग का प्रभाव देखने को मिलेगा। हमने श्रीलंका से प्रतिभा आते हुए देखी है। वनिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ी अच्‍छे क्रिकेटर्स हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now