भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। दूसरे और तीसरे वनडे में वो ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वहीं सूर्यकुमार यादव के इस परफॉर्मेंस को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उन्हें अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि वनडे में काफी ज्यादा टाइम टी20 के मुकाबले रहता है और इसी वजह से सूर्यकुमार यादव अपना टाइम ले सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने 30 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू किया है और आते ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ दी है, लेकिन एकदिवसीय और टेस्ट फॉर्मेट में उनका चमकना बाकी है। वनडे में वो उस तरह की पारियां नहीं खेल पाए हैं जैसा टी20 में खेलते हैं।
सूर्यकुमार यादव वनडे में थोड़ा समय लेकर खेल सकते हैं - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री के मुताबिक वनडे क्रिकेट टी20 के मुकाबले काफी ज्यादा बड़ा होता है और इसी वजह से सूर्यकुमार यादव अपना समय ले सकते हैं। प्राइम वीडियो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है लेकिन सूर्यकुमार यादव को ये सीखना चाहिए कि ये वनडे है जो टी20 से ढाई गुना बड़ा होता है। यहां पर उनको काफी ज्यादा गेंदें खेलने को मिलेंगी। पारी के आखिर में आकर वो विस्फोटक रवैया अपनाते हैं। 30-40 रन बनाने के लिए वनडे में उन्हें काफी समय मिलेगा। इसलिए उनको एक्स्ट्रा टाइम लेकर खेलना चाहिए। इसके अलावा कंडीशंस को भी देखना पड़ता है। कई बार आप भले ही कितने बेहतरीन फॉर्म में क्यों ना हों लेकिन कंडीशंस के हिसाब से आपको बल्लेबाजी करनी पड़ती है। ये गेम काफी महान है और किसी का इंतजार नहीं करता है। अगर आप कंडीशंस का सम्मान नहीं करेंगे तो फिर अच्छा नहीं खेल पाएंगे।