Ravi Shastri backs Dhruv Jurel to play as specialist batter in Perth: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाे मैच से होना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर सभी की नजर बनी हुई है। कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के खेलने पर संशय बरकरार है, जिसके कारण दूसरे प्लेयर्स की लॉटरी लग सकती है। इस बीच विकेटकीपर ध्रुव जुरेल का भी दावा पहले टेस्ट के लिए मजबूत आ रहा है और उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खिलाने की मांग उठ रही है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने भी इस चीज का समर्थन किया है और उन्होंने जुरेल की काफी तारीफ भी की।
भारत के पास ऋषभ पंत के रूप में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है और ध्रुव जुरेल को उनके बैकअप के तौर पर स्क्वाड में रखा गया है। हालांकि, जुरेल ने अपनी पिछली तीन फर्स्ट क्लास पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाकर अपनी दावेदारी एक बल्लेबाज के तौर पर मजबूत कर ली है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए अनाधिकारिक टेस्ट की पहली पारी में 80 और दूसरी पारी में 68 रन जड़े थे, जहां केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप नजर आए थे। इस वजह से रवि शास्त्री ने जुरेल के टेम्परामेंट की तारीफ की है और कहा है कि वह एक बल्लेबाज के तौर पर भी भारतीय प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं।
रवि शास्त्री ने की ध्रुव जुरेल की तारीफ
आईसीसी के द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में रवि शास्त्री ने ध्रुव जुरेल को लेकर कहा:
"मुझे लगता है कि वह आसानी से बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। मेरे लिए, जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह था उनका टेम्परामेंट। उन्होंने काफी शांतिपूर्ण ढंग से दबाव में खुद को संभाला। दबाव में कई सारे खिलाड़ी बिखर जाते हैं लेकिन जुरेल के साथ ऐसा नहीं है। जब इंग्लैंड के खिलाफ उस सीरीज में टीम मुश्किल में थी तो वह आगे आए। इसलिए मैंने जो देखा वह मुझे पसंद है और अगर वह अच्छी लय में हैं तो मैं उन्हें मौका देने के लिए तैयार रहूंगा। मुझे लगता है कि फॉर्म को देखते हुए उनका आत्मविश्वास अच्छा होगा। और उसे शॉट्स की रेंज भी मिली है। ऐसा नहीं है कि वह वहां सिर्फ गेंद को रोक कर खेलते हैं। वह शॉट खेल सकते हैं और पुछल्ले बल्लेबाजों से भी बल्लेबाजी करा सकते हैं।"