भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का सुझाव दिया है। रवि शास्त्री के मुताबिक अब गिल को खेलने का मौका मिलना चाहिए, भले ही वो परफॉर्म करें या ना करें।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च के बीच के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। तीसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा, इस बात को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। पहले दोनों मुकाबलों में केएल राहुल को रोहित के साथ ओपनिंग करने का अवसर मिला था लेकिन वो फ्लॉप रहे थे। इस सीरीज के शुरू होने से पहले भी उनका खराब फॉर्म जारी था और अभी भी वह लय हासिल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि राहुल की जगह बाकी के मैचों में फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए।
शुभमन गिल को मौका मिलना ही चाहिए - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री का भी मानना है कि अब गिल को खिलाया जाना चाहिए। रवि शास्त्री ने बातचीत के दौरान कहा,
शुभमन गिल चाहें रन बनाएं या ना बनाएं, फॉर्म में हो या ना हों, मेरिट के आधार पर वो टीम में जगह पाने के हकदार हैं। जब आपके पास इस तरह का खिलाड़ी हो जो इतना शानदार प्रदर्शन करके आ रहा हो तो फिर टीम में कई सारे प्लेयर सोच रहे होंगे कि इसे मौका क्यों नहीं मिल रहा है। ईमानदारी से कहूं तो ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी जरूर ये सोच रहे होंगे। मैं इस ड्रेसिंग रूम को अच्छी तरह से जानता हूं और खिलाड़ियों को पता है कि गिल कितने बेहतरीन प्लेयर हैं।
आपको बता दें कि केएल राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें ड्रॉप करके शुभमन गिल को मौका दिए जाने की संभावना है।