खबरों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के मुख्य कोच का एलान कर दिया है। गौरतलब है कि बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति ने 10 जुलाई को ही मुंबई में कोच पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों का साक्षात्कार लिया था। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने बोर्ड को एक नाम भेज दिया था, जिसे बोर्ड ने एक दिन बाद यानि मंगलवार को सबके सामने रखते हुए एलान कर दिया कि रवि शास्त्री ही टीम इंडिया के मुख्य कोच बने हैं। उनका कार्यकाल 2019 विश्वकप तक के लिए रहेगा। उल्लेखनीय है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले ने इस्तीफ़ा दे दिया था और बीसीसीआई ने आवेदन करने की तारीख आगे बढाते हुए शास्त्री से भी आवेदन करने का अनुरोध किया था जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने फॉर्म भर दिया। उनके साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी लालचंद राजपूत, वीरेंदर सहवाग के अलावा रिचर्ड पायबस और टॉम मूडी ने भी इंटरव्यू में हिस्सा लिया। मुख्य कोच के लिए इंटरव्यू लेने के बाद सीएसी के सदस्य सौरव गांगुली ने कहा था कि हमें घोषणा करने में कुछ वक्त लगेगा, इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद राय ने 11 जुलाई की शाम तक इसकी घोषणा कर देने के लिए बोर्ड को कहा। सूत्रों की मानें, तो राय की बात पर गौर करते हुए टीम इंडिया के नए कोच के रूप में रवि शास्त्री के नाम की घोषणा कर दी गई। टीम इंडिया के नए कोच के लिए चल रही कवायद में कप्तान कोहली की पसंद का भी ख्याल रखने की बातें सामने आ रही थी। माना जा रहा था था कि कोहली की पहली पसंद भी रवि शास्त्री ही हैं। हालांकि गांगुली ने भी साक्षात्कार के बाद कुछ इसी तरह के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि नाम का ऐलान करने से पहले कप्तान विराट कोहली से बातचीत की जाएगी। इसके बाद से ही रवि शास्त्री के नाम पर मोहर लगने के कयास लगाए जा रहे थे।