टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर को अभी भी इंग्लैंड से वापस आने के लिए "फिट टू फ्लाई" सर्टिफिकेट नहीं मिला है। इन दिग्गज कोचों को अभी भी उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं करार दिया गया है।
भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री को चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उन्हें और बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर को भी आइसोलेट कर दिया गया था क्योंकि ये दोनों भी रवि शास्त्री के संपर्क में थे।
रवि शास्त्री, भरत अरुण और आर श्रीधर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है
सपोर्ट स्टाफ के तीनों ही सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इसके अलावा उन्होंने अपना 10 दिनों का क्वांरटीन भी पूरा कर लिया है। हालांकि उन्हें यूएई की फ्लाइट पकड़ने के लिए "फिट टू फ्लाई" सर्टिफिकेट हासिल करना होगा।
द हिंदू में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा "रवि शास्त्री, भरत अरुण और आर श्रीधर फिजिकली फिट हैं और कोरोना से ठीक हो गए हैं। अब वो आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं। हालांकि हेल्थ प्रोटोकॉल्स के तहत उन्हें 38 प्लस का सीटी स्कोर हासिल करना होगा, तभी वो वहां से उड़ान भर सकेंगे। उम्मीद करते हैं कि वो अगले दो दिन में वहां से रवाना हो जाएंगे।"
सीटी स्कैन से पता चलता है कि कोविड पीड़ित शख्स के ऊपर कितना असर पड़ा है और उसके फेफड़े कितने प्रभावित हुए हैं। अगर कोरोना वायरस के शिकार शख्स का सीटी स्कोर ज्यादा है तो उससे पता चलता है कि उसकी रिकवरी काफी शानदार है। अगर सीटी स्कोर 40 है तो फिर वो शख्स लंबी फ्लाइट ले सकता है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से ही भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां मैनचेस्टर टेस्ट मैच नहीं हुआ था। टीम इंडिया के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया था। भारत सीरीज में 2-1 से आगे था।