भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली की तुलना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान से की है। शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली को देखकर मुझे इमरान खान की याद आ जाती है। जिस तरह इमरान खान अपनी टीम का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व करते थे ठीक उसी तरह कोहली भी शानदार तरीके से भारतीय टीम को आगे बढ़ा रहे हैं। शास्त्री ने आनंदबाजार पत्रिका से बातचीत में कहा, “विराट कोहली अभी काफी युवा हैं और उनके लिए अभी सफर शुरु हुआ है। इसके बावजूद वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में अपनी जगह बना चुके हैं। वो आगे बढ़कर नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्हें देखकर मुझे इमरान खान की याद आती है। हालांकि विराट अभी युवा हैं लेकिन उनमें इमरान के कुछ गुण हैंं, टीम का नेतृत्व करने के मामले में वो इमरान जैसे हैं। शास्त्री ने आगे कहा कि कोहली किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखते हैं और ये जज्बा वो टीम के बाकी खिलाड़ियों में भी भरते हैं। इमरान खान भी कुछ इसी तरह के कप्तान थे। जब आप टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज और कप्तान होते हैं तो फिर आपको अपने खेल में शीर्ष पर होना होता है। गौरतलब है विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल तक का सफर तय किया और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जीत भी हासिल की। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में भारत ने एकदिवसीय और टी20 सीरीज में मात दी। प्रोटियाज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम ने जिस तरह से जीत हासिल की उस जज्बे की सभी ने तारीफ की। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी कोहली 10 हजार रन के करीब पहुंच गए हैं और वनडे में 34 शतक लगा चुके हैं। बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड वो लगातार अपने नाम करते जा रहे हैं। कोहली भारतीय टीम को भी बेहतरीन तरीके से लीड करते हैं।