विराट कोहली कोई मशीन नहीं हैं, उन्हें भी आराम की जरूरत है: रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने के बाद टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उनका बचाव किया है। Mumbai Mirror के साथ बातचीत के दौरान कहा कि विराट कोई मशीन नहीं है, उन्हें भी आराम की जरूरत है। विराट कोहली चोट के कारण सरे के लिए काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई द्वारा दी गई स्टेटमेंट के अनुसार विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबद के खिलाफ 17 मई को हुए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि विराट ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आखिरी लीग मैच में हिस्सा लिया था। रवि शास्त्री ने कहा, "विराट कोहली कोई मशीन नहीं है, वो भी एक इंसान ही हैं। उन्हें भी आराम की जरूरत है और इसी वजह से वो काउंटी भी नहीं खेल पाएंगे।" पिछले एक साल में विराट कोहली ने कुछ ज्यादा ही क्रिकेट खेला है। उन्होंने इस बीच 9 टेस्ट, करीब 30 एकदिवसीय मैच और 9 टी20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के 14 मैचों में भी हिस्सा लिया। विराट कोहली के चोटिल होने के बाद काउंटी क्रिकेट से नाम वापस लेने के बाद सरे काउंटी के डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट एलेक स्टीवर्ट ने कहा, "यह काफी निराश करने वाली खबर है, लेकिन हम जानते हैं कि चोट किसी को भी लग सकती है। हम बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा लिए गए फैसले की इज्जत करते हैं" रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें किसी भी प्रकार की सर्जरी कराने की जरूरत नहीं है, लेकिन अब वो बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रीहैब से गुजरेंगे और 15 जून को उनका फिटनेस टेस्ट भी होगा। अगर भारतीय कप्तान इंग्लैंड दौरे का कुछ हिस्सा भी चोट के कारण मिस करते हैं तो टीम के लिए इसे किसी भारी नुकसान से कम नहीं कहा जा सकता है। कोहली टीम इंडिया की धुरी माने जाते हैं। वे जल्दी अपनी फिटनेस पाकर टीम में लौटने का प्रयास जरुर करेंगे।

Edited by Staff Editor