Ravi Shastri on Indian Team Test Captaincy : आईपीएल 2025 के बीच भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इन दोनों के संन्यास से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान थे और उनके संन्यास के बाद अब टीम इंडिया को नए कप्तान की तलाश है। भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन हो इसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जसप्रीत बुमराह को भी भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाए जाने की सलाह दी जा रही है लेकिन पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बुमराह को टेस्ट कप्तान ना बनाया जाए।
जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो वो भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। हालांकि इंजरी की वजह से वो टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। इस तरह की भी खबरें सामने आ रही हैं कि शायद जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान सारे मैच ना खेल पाएं। इसी वजह से अगर उनको कप्तान बनाया जाता है तो फिर कई तरह की दिक्कतें सामने आ सकती हैं।
कप्तानी का प्रेशर काफी अलग होता है - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री के मुताबिक अगर बुमराह को कप्तान बनाया जाता है तो फिर एक गेंदबाज के तौर पर इसका असर उनके ऊपर देखने को मिलेगा। उन्होंने आईसीसी रिव्यू में बातचीत के दौरान कहा,
ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद जसप्रीत बुमराह स्पष्ट तौर पर कप्तानी के लिए मेरी पसंद होते। लेकिन मैं नहीं चाहता कि जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जाए क्योंकि आप तब एक गेंदबाज खो देंगे। मुझे लगता है कि उन्हें अपनी बॉडी पर एक गेम के हिसाब से ही जोर डालना होगा। वो एक सीरियस इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल खेला लेकिन यह सिर्फ 4 ही ओवरों का गेम होता है। टेस्ट में आपको 10 से 15 ओवर डालने होते हैं। इसके अलावा जब आप कप्तान बन जाते हैं तो फिर उसका भी एक अलग तरह का प्रेशर होता है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी किसे मिलेगी इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।