विशाखापट्टनम में इंग्लैंड को 246 रनों से हराकर जोश से लबरेज टीम इंडिया अगला मुक़ाबला मोहाली में खेलने को तैयार है। राजकोट में प्रदर्शन नहीं कर पाई टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में शानदार खेल दिखाया और इसे आगे तीसरे टेस्ट में भी दोहराना चाहेगी। पिछले दो वर्षों से इस टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसको इस तरह बनाने के पीछे रवि शास्त्री का भी हाथ है। शास्त्री दो वर्षों तक इस टीम के डायरेक्टर रहे हैं। शास्त्री ने अगस्त 2014 से अप्रैल 2016 तक भारतीय टीम के साथ जुड़े रहे। रवि शास्त्री का भारतीय टीम के बारे में कहना है कि इस टीम में अनुभवी और नए खिलाड़ियों का मिश्रण है और मैदान पर इनका जोश देखते ही बनता है। यह टीम आने वाले वर्षों में टॉप रैंक में रहेगी। द हिन्दू से बातचीत में शास्त्री ने कहा “इस टीम का सही रवैया है, इसमें युवा और अनुभवी दोनों तरह के खिलाड़ी हैं, जो आक्रामकता से खेलते हैं। ऐसे बहुत क्रिकेटर हैं जो युवा है और वे इंडिया के लिए कई मैच खेलेंगे। अगले तीन से चार वर्षों में मैं इस टीम को क्रिकेट के सभी प्रारूपों में नंबर एक टीम के रूप में देख रहा हूं। यह टीम सभी परिस्थितियों में अच्छा खेलेगी।“ पूर्व भारतीय ऑल राउंडर ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा “वो एकदम शांत रहकर खेल रहे हैं और उनकी कप्तानी का असर उनकी बल्लेबाजी में देखने को नहीं मिल रहा जो एक सकारात्मक बात है। वे कप्तानी का दबाव बल्लेबाजी पर नहीं पड़ने दे रहे हैं। वे अभी एक युवा कप्तान हैं और अनुभव के साथ और बेहतर होते जाएंगे। उनके पास फिट गेंदबाजों की एक फौज है।“ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में शास्त्री ने कहा कि उनकी सीम पोजीशन श्रेष्ठ है जो जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी के समतुल्य नजर आती है। “इस समय विश्व में उनकी और जेम्स एंडरसन की कलाई और सीम पोजीशन सबसे श्रेष्ठ है। वे अभी उमेश यादव के साथ शानदार तेज गेंदबाजी कर रहे हैं।“