भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है। उन्होंने एमएस धोनी को दुनिया का सबसे महान कप्तान बताया है। इसके अलवा उन्होंने टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली को लेकर भी अपने विचार रखे। बकौल, रवि शास्त्री, "महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के कई बड़े खिताबों पर कब्ज़ा जमाया। विश्वकप, वर्ल्ड टी20 और चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को भारत ने अपने कब्ज़े में लिया। इसके अलावा भारत ने कुछ आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच भी खेले, जिसमें टीम उप विजेता रही।" उन्होंने कहा, "एमएस धोनी की कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार है। वो विश्व के सबसे महान कप्तान भी हैं।" इसके बाद उन्होंने विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए कहा, "विराट भी अब धोनी के मार्गदर्शन पर चलना सीख गए हैं।" इससे पहले रवि शास्त्री भारतीय टीम को लेकर भी बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी तीन सालों में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मैं भारतीय खिलाड़ियों में और निखार लाना चाहता हूं, जिससे उनका क्रिकेट और भी बेहतर हो सके। मैं ऐसा करने के लिए बेताब हूं। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंकाई दौरे पर मेजबानों के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत की यह पहली सीरीज है। गौरतलब है कि बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति ने 10 जुलाई को मुंबई में कोच पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों का साक्षात्कार लिया था। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने बोर्ड को एक नाम भेज दिया था, जिसे बोर्ड ने एक दिन बाद सबके सामने रखते हुए एलान कर दिया कि रवि शास्त्री ही टीम इंडिया के मुख्य कोच नियुक्त किए गए हैं। रवि शास्त्री ने 1981 से 1992 के बीच 80 टेस्ट और 150 वन-डे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। टीम के शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ शास्त्री उपयोगी बाएं हाथ के स्पिनर भी थे।