भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि टीम इंडिया जल्द ही आईसीसी (ICC) खिताब का सूखा खत्म करेगी। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 (ICC Odi World Cup 2023) के फाइनल में पहुंची और उसे रनर्स-अप बनकर संतोष करना पड़ा था।
भारतीय टीम ने आखिरी बार आईसीसी खिताब 2013 में जीता था। 10 साल से भारतीय टीम विभिन्न टूर्नामेंट में आईसीसी खिताब के करीब पहुंची, लेकिन ट्रॉफी जीतने से चूक गई। बीसीसीआई अवॉर्ड्स के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पाने के बाद शास्त्री ने कहा कि आईसीसी खिताब का सूखा जल्द ही समाप्त होने वाला है।
रवि शास्त्री ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम को देखकर खुश हूँ, जो मैदान में जाकर खुद को झोंकते हैं और अपने पल का आनंद उठाते हैं। पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जिस तरह के ब्रांड का क्रिकेट खेला, उसे देखकर बहुत मजा आया। कमेंट्री करते हुए भी अच्छा महसूस हुआ।
रवि शास्त्री ने कहा, 'खेल का हिस्सा होने पर मैंने 30-40 साल में सीखा कि जब खेलो तो उस पल का पूरा आनंद उठाना चाहिए। यह सुबह 9 से 6 बजे तक की डेस्क जॉब नहीं हो सकती, जहां आप महसूस करें कि पूरी दुनिया का भार आपके कंधों पर है। आपको धूप में खेलना होगा। आप स्पोर्ट खेल रहे हैं। उन बटन को खोलिए और मैदान पर जाकर समय का आनंद उठाएं।'
उन्होंने आगे कहा, 'यही एक तरीका है कि आप खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं। और मैं खुश हूं कि यह टीम ऐसा कर रही है। दुर्भाग्यवश वो वर्ल्ड कप नहीं जीत सके, लेकिन जैसा कि फारूक ने बताया कि जिस तरह के ब्रांड का क्रिकेट खेला, वो लाजवाब था। उसे देखने में मजा आया। कमेंट्री करने में मजा आया। जल्द ही समय आएगा जब भारतीय टीम आईसीसी खिताब अपने नाम करेगी।'
बता दें कि भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट की शिकस्त का सामना करना पड़ा था।