Ravi Shastri in Team India dressing room: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। हर मैच की तरह इस मैच के बाद भी ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया जाना था। अवार्ड देने के लिए भारतीय टीम की ड्रेसिंग रूम में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री की एंट्री कराई गई। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुछ बेहतरीन बातें कहीं और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का मेडल भी दिया।
शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में आने के बाद कहा, "जब आप व्यक्तिगत प्रदर्शन करते हैं तो वो आपको एक निश्चित लेवल तक ही ले जाता है, लेकिन टीम का एकजुट प्रदर्शन ही आपको चैंपियन टीमों के खेल में फिनिशिंग लाइन पार कराता है। आज दो चैंपियन टीमें खेल रही थीं। एकजुटता के साथ शानदार खेल दिखाया गया। फील्डिंग में किया जाने वाला प्रदर्शन अक्सर मैच को पलटकर रख देता है। आज ये देखने को भी मिला।"
शास्त्री ने इसके साथ ही टीम इंडिया को फाइनल के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि एक और शानदार प्रदर्शन बाकी है। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने तीन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बेस्ट फील्डर के लिए शार्टलिस्ट किया था। इसमें सबसे पहला नाम उन्होंने श्रेयस अय्यर का लिया था। इसके बाद रवींद्र जाडेजा और विराट कोहली के नाम भी उन्होंने लिए। इन सभी का फील्डिंग में प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत शानदार रहा था। हालांकि, अंत में अय्यर को अवार्ड का विजेता घोषित किया गया। अय्यर के डायरेक्ट हिट ने ही मैच में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया।
अंतिम के ओवर में ऑस्ट्रेलिया लगातार विकेट गंवा रही थी, लेकिन एक छोर से एलेक्स कैरी बहुत शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। अपना अर्धशतक पूरा कर चुके कैरी ऑस्ट्रेलिया को एक अच्छे स्कोर की ओर लेकर जा रहे थे, लेकिन अय्यर के डायरेक्ट हिट ने उन्हें वापस पवेलियन लौटा दिया। फाइन लेग की ओर से दौड़ते हुए अय्यर ने गेंद उठाया और दो रन लेने की कोशिश कर रहे कैरी को डायरेक्ट हिट पर रन आउट किया।