भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अपने नए मुख्य कोच रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि शास्त्री एक लाजवाब इंसान हैं और ड्रेसिंग रूम में उनके साथ वक़्त गुजारना हमारे लिए एक अच्छा अनुभव है। वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर है, जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। रविचंद्रन अश्विन ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "रवि शास्त्री एक बेहतरीन इंसान हैं। वो एक सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं। ड्रेसिंग रूम में उनके साथ वक़्त साझा करना हमारे लिए एक अच्छा अनुभव है। वो हमेशा हमारा हौंसला बढ़ाते हैं, जिससे हम अपनी कोई भी बात उनसे खुलकर साझा कर पाते हैं।" रविचंद्रन अश्विन इससे पहले भी अपनी गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर चुके हैं, जहां उन्होंने अपने करियर के 50वें टेस्ट मैच को लेकर कहा था कि मेरा अभी तक का सफ़र शानदार रहा है, लेकिन आगे मैं इससे भी बेहतर कर सकता हूं। भारत के इस दिग्गज स्पिनर के अनुसार उनका क्रिकेट करियर एक आशीर्वाद की तरह है। टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले के इस्तीफ़े के बाद भारत की यह पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी, वहीँ अनिल कुंबले के इस्तीफ़े के बाद रवि शास्त्री को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने अहम फैसला लेते हुए पूर्व दिग्गज को टीम इंडिया का कोच बनाने का फैसला किया था, जिसके बाद रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट टीम का यह पहली सीरीज होगी। गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, वहीँ विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ भी अपने लाजवाब प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका भी भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी।