रवि शास्त्री ने उन 4 खिलाड़ियों के नाम बताए जिन्हें भारतीय टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है

England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day One

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम के अगले कप्तान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही इस वक्त तीनों फॉर्मेट्स में टीम के कप्तान हैं लेकिन उनकी भी उम्र हो रही है और ऐसे में 3-4 प्लेयर ऐसे हैं जिन्हें अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि रोहित शर्मा की उम्र भी 34 साल हो चुकी है और ऐसे में अगले कुछ सालों में उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करना पड़ेगा।

रवि शास्त्री ने 4 खिलाड़ियों के नाम का सुझाव दिया

रवि शास्त्री के मुताबिक रोहित और विराट दोनों की उम्र ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में अगले कप्तान की तलाश अभी से करनी होगी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा अब जवान नहीं होने वाले हैं और ना ही विराट कोहली होने वाले हैं। ऐसे में टीम को सोचना होगा कि अगले दो-तीन साल के बाद कप्तान कौन होगा। अगर मैं बात करूं तो ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर कप्तानी के बेहतरीन विकल्प हैं। इसके अलावा केएल राहुल भी निश्चित तौर पर हैं क्योंकि उन्होंने टीम को काफी अच्छी तरह से हैंडल किया था। इसके अलावा हार्दिक का भी विकल्प है।

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया था। इस सीजन वो केकेआर के कप्तान हैं। वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी में पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। इसके अलावा केएल राहुल की अगर बात करें तो उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है। केएल राहुल ने पंजाब के लिए बेहतरीन कप्तानी करते हुए खुद को दर्शाया है और साबित भी किया है। इस आईपीएल सीजन वो लखनऊ की टीम के कप्तान हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment