भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया के शर्मनाक परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि प्लेयर्स की बॉडी लैंग्वेज सही नहीं थी। रवि शास्त्री के मुताबिक ऐसा लग रहा था कि भारतीय खिलाड़ी काफी घबराए हुए हैं और इसी वजह से उनका परफॉर्मेंस उस तरह का नहीं रहा।
भारतीय टीम का परफॉर्मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 में काफी खराब रहा। टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही टीम इंडिया पहले ही दौर से बाहर हो गई। पाकिस्तान से भारत पहली बार वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला हारा। टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी थके हुए नजर आए और कोई भी प्लेयर खुलकर नहीं खेल सका और यही वजह है कि टीम को शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम ने बचे हुए तीन मुकाबले जरूर जीते लेकिन तब तक वो टूर्नामेंट से बाहर हो चुके थे।
भारतीय खिलाड़ी काफी घबराए हुए लग रहे थे - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ हारने पर ज्यादा दुख जताया। पूर्व कोच ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
पाकिस्तान ने उस दिन काफी अच्छा खेला था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हम काफी डरकर खेल रहे थे। प्लेयर्स के गेम में ये दिख रहा था। हम अटैक करने की बजाय खुद के बचाव में लगे हुए थे। जब आप अटैक करके हारते हैं तब दुख नहीं होता है लेकिन अगर आप खुद को बचा रहे हैं तो इससे ज्यादा दुख होता है। इस तरह के टूर्नामेंट्स में जब आप शुरूआती मुकाबले हार जाते हैं तो फिर दिक्कतें बढ़ जाती हैं।