आईपीएल परफॉर्मेंस के आधार पर प्लेयर्स का चयन वर्ल्ड कप के लिए हो सकता है, रवि शास्त्री का बड़ा बयान

रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या के लिए भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है
रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या के लिए भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा है कि आईपीएल 2022 (IPL) में जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा उसके टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने की संभावना ज्यादा रहेगी। रवि शास्त्री के मुताबिक हार्दिक पांड्या के ऊपर पूरे देश की निगाहें होंगी कि वो आईपीएल में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

हार्दिक पांड्या इस आईपीएल सीजन गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं। मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज किए जाने के बाद गुजरात ने ड्रॉफ्ट के जरिए उन्हें हासिल कर लिया था। अब वो गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

हार्दिक पांड्या के ऊपर होंगी सेलेक्टर्स की निगाहें - रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने बताया कि आईपीएल का महत्व ऑल राउंडर्स और भारतीय सेलेक्टर्स के लिए काफी ज्यादा होगा। स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा,

सेलेक्टर्स के दिमाग में उन प्लेयर्स के नाम होंगे जो एक खास जगह फिट हो सकते हैं। मेरे हिसाब से पूरा देश हार्दिक पांड्या को ध्यान से देख रहा होगा। आपको पता है कि वो कितने बड़े मैच विनर हैं। चयनकर्ता ये जानना चाहेंगे कि आईपीएल में हार्दिक पांड्या क्या करते हैं। हार्दिक के अलावा और भी कई सारे ऐसे प्लेयर होंगे जिनके ऊपर करीबी निगाह होगी। मेरे हिसाब से चयनकर्ता तेज गेंदबाजों पर ज्यादा नजर रखेंगे क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया में है।

रवि शास्त्री ने इसके अलावा उन प्लेयर्स को भी एक अहम संदेश दिया है जिन्हें आईपीएल ऑक्शन के दौरान काफी महंगे दामों में खरीदा गया था। शास्त्री के मुताबिक खिलाड़ियों को प्राइस टैग के बारे में भूल जाना चाहिए, क्योंकि इससे उनके ऊपर दबाव बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर आप ये सोचने लगेंगे कि आपको इतने पैसे मिले हैं तो फिर इससे दबाव में आ जाएंगे। बेहतर यही होगा कि इस चीज को आप भूल जाएं और बेसिक पर ध्यान दें।

Quick Links