दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचो में अंजिक्य रहाणे को बाहर किए जाने का कारण सामने आ गया है। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने बताया है कि क्यों अंजिक्य रहाणे की जगह पहले दो टेस्ट मैचो में रोहित शर्मा को जगह दी गई थी। रवि शास्त्री ने कहा कि अंजिक्य रहाणे प्रैक्टिस के दौरान नेट में भी संघर्ष कर रहे थे और इसी वजह से उन्हें पहले दो मैचो में शामिल नहीं किया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शास्त्री ने कहा कि शुरु से ही टीम मैनजमेंट इस बात को लेकर स्पष्ट थी कि अंजिक्य रहाणे का फॉर्म उतना अच्छा नहीं है जबकि रोहित शर्मा काफी अच्छी फॉर्म में हैं। यहां तक कि रहाणे नेट में भी बल्लेबाजी करते वक्त सहज महसूस नहीं कर रहे थे। शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा टेस्ट मैचो में 200 से ज्यादा की औसत से रन बना रहे थे और वनडे मैचो में भी लगभग 1200 रन बना चुके थे। तो उनको क्या कहते कि आपने जो रन बनाए हैं उसके कोई मायने नही हैं। शास्त्री ने कहा कि सबकुछ आपके प्रदर्शन पर ही निर्भर करता है। हम सबको पता है कि अंजिक्य रहाणे काफी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन 2017 में वो महज 30 की औसत से ही रन बना पाए थे और इसी वजह से उनको बाहर रखा गया। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ज्यादातर लोगों का मानना था कि अंजिक्य रहाणे को टीम में जरुर शामिल किया जाएगा क्योंकि विदेशो में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। हालांकि हैरानी तब हुई जब पहले मैच में उनकी जगह रोहित शर्मा को चुना गया और दूसरे मैच में भी उनको जगह नहीं मिली। पहले दो मैचो में अंजिक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को मौका दिया गया और वो कुछ खास नहीं कर पाए। भारतीय टीम को टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। पहले दो मैचो में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि तीसरा मैच भारत ने जीता था।