भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ अपने मजबूत रिश्तों पर हाल ही में रोशनी डाली है। एक कोच और कप्तान के रूप में दोनों के बीच बेहतरीन मेलजोल देखने को मिलता है। अपने रिश्ते को लेकर रवि शास्त्री ने एक निजी न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि विराट के साथ मेरा तालमेल बेहतरीन है। हम दोनों एक ही तरह के इन्सान है और इसी कारण हमें अपने रिश्ते पर एक दूसरे को लेकर भरोसा रहता है। हम दोनों की मानसिकता बेहद मजबूत है और हम मैदान पर हर हाल में जीत हासिल करना चाहते हैं। भारत के पूर्व ऑलराउंडर रहे रवि शास्त्री ने कोहली के साथ अपने अच्छे रिश्ते को लेकर आगे कहा कि खेल को लेकर हम दोनों की सोच एक जैसी रहती है। हम खेल के दौरान केवल टाइमपास नहीं करना चाहते। हमें चुनौती देना पसंद है और हम खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं। विराट की विचारधारा के कारण ही उनका चरित्र मुझसे मिलता है। आप विराट से जैसे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे, वह वैसा ही करते हैं। रवि शास्त्री को भारत का कोच इस साल जुलाई में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पूर्व कोच अनिल कुंबले के स्थान पर चुना गया था। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने तीनो फॉर्मेट में 20 जीत हासिल की है और 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। विराट कोहली के साथ अपने बेहतर रिश्ते को लेकर कोच ने अपनी निजी राय रखी है। फ़िलहाल विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ चल रही वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। उन्हें टेस्ट सीरीज के बाद सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिया गया और आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वह रवि शास्त्री के साथ टीम के साथ जुड़ जायेंगे। कप्तान और कोच की जोड़ी के रूप में दोनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम के लिए अपना योगदान देते नजर आयेंगे।