Ravi Shastri On Akash Deep And Harshit Rana: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया एक बार फिर से पूरी तरह से तैयार है। एडिलेड में डे-नाइट फॉर्मेट में होने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। जहां भारत के तीसरे गेंदबाजी विकल्प को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
जी हां... भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के लिए पिंक बॉल टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों हर्षित राणा और आकाश दीप में से एक खिलाड़ी का विकल्प बताया है। इस पूर्व क्रिकेटर की माने तो वो प्लेइंग-11 में हर्षित राणा को बाहर कर आकाश दीप को जगह देनी चाहिए। शास्त्री ने बताया कि पिंक बॉल होने की वजह से एक्स्ट्रा बाउंस हासिल करने वाले गेंदबाज की जरूरत है।
रवि शास्त्री ने बताया- आकाश दीप खेलें पिंक बॉल टेस्ट मैच
भारत के पूर्व दिग्गज हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए कहा कि,
"केवल एक चीज जो आपको याद रखनी चाहिए, वह यह है कि यह पिंक बॉल से खेला जाने वाला टेस्ट मैच है। मुझे पता है कि हर्षित राणा ने उस टेस्ट मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन एक्स्ट्रा लैकर वाली पिंक बॉल थोड़ी सख्त होती है और थोड़ी सी सीम और स्विंग कर सकती है। इसी को देखते हुए मुझे लगता है कि आकाश दीप को टीम में शामिल किया जाना चाहिए।"
आपको बता दें कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को आकाश दीप से आगे रखते हुए डेब्यू का मौका दिया। जहां हर्षित राणा ने अपनी गेंदबाजी से अच्छा प्रभाव छोड़ा। इस तेज गेंदबाज ने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 1 विकेट झटका। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। ऐसे में हर्षित राणा का दावा मजबूत दिख रहा है।