गाबा टेस्ट मैच में मिली ऐतिहासिक जीत के दो साल पूरे, रवि शास्त्री ने ट्वीट करके तीन खिलाड़ियों का किया जिक्र

Australia v India: 4th Test: Day 5
Australia v India: 4th Test: Day 5

भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) ने आज ही के दिन दो साल पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा में हराकर इतिहास रच दिया था। भारतीय टीम की उस जबरदस्त ऐतिहासिक जीत के दो साल पूरे हो गए हैं और इसको लेकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ट्वीट किया और तीन खिलाड़ियों का खास तौर पर जिक्र किया है।

चार मैचों की उस टेस्ट सीरीज में भारत ने इतिहास रचा था। भारत ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज हराई थी बल्कि ब्रिस्बेन के गाबा में 32 साल बाद उन्हें टेस्ट मैच हराने वाली पहली टीम भी बनी थी। गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 1988 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं हारा था, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के चौथे मैच की चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 328 रन चाहिए थे। भारत ने इस लक्ष्य को शुभमन गिल के 91, चेतेश्वर पुजारा के शानदार 56 और ऋषभ पंत के नाबाद 89 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था और सीरीज भी अपने नाम कर ली थी।

रवि शास्त्री ने गाबा टेस्ट मैच में मिली जीत को किया याद

उस समय रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच थे और उन्होंने कहा कि तीन खिलाड़ियों ने उस जबरदस्त जीत में काफी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

तीन युवा खिलाड़ियों ने सभी चुनौतियों को पार करते हुए ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। शुभमन गिल ने नींव तैयार की थी, मोहम्मद सिराज ने विकेट्स अहम मौकों पर चटकाए थे और आखिर में ऋषभ पंत ने आकर मैच को फिनिश किया था। मैं उम्मीद करता हूं कि अन्य दो खिलाड़ियों को ऋषभ पंत जल्द ज्वॉइन करें। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने भी जीत में अपना अहम योगदान दिया था।
#TDTY 2021 - 3 youngsters defied all odds to script the greatest Test win.@ShubmanGill laid the foundation. @mdsirajofficial got the breakthroughs & @RishabhPant17 finished it. I hope Rishabh joins the other 2 soon. #BorderGavaskarTrophy https://t.co/ChQSZdpw5I
Add @Sundarwashi5 & @imShard to the list. Their contribution was immense in the series win 🏆

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने उस सीरीज में बेहतरीन जीत हासिल की थी और बिना दिग्गज खिलाड़ियों के बगैर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment