रवि शास्त्री ने बीसीसीआई से टीम के व्यस्त कार्यक्रम पर ध्यान देने की अपील की

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम में थोड़ा ढील देने की अपील की है। भारतीय टीम इस साल के शुरुआत से ही लगातार मैच खेल रही है। एक सीरीज खत्म होते ही दूसरी सीरीज शुरु हो जाती है। इससे टीम को आराम करने का मौका ही नहीं मिलता है। शास्त्री ने कहा कि ' इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का कार्यक्रम बहुत व्यस्त हो गया है। सिर्फ मैच से ही नहीं खिलाड़ी थकते हैं बल्कि लगातार यात्रा करने से भी खिलाड़ियों को बहुत थकान होती है। शास्त्री ने कहा कि बीसीसीआई इस पर थोड़ा ध्यान दे ताकि खिलाड़ियों को तरोताजा होने का मौका मिल सके। सूत्रों के मुताबिक शास्त्री ने कहा कि ' इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड अपनी सीरीज में लंबा अंतर रखते हैं। बीसीसीआई को भी इसका ध्यान रखना चाहिए ताकि खिलाड़ी तरोताजा रह सकें। बाकि बीसीसीआई जिस तरह से अपने खिलाड़ियों का ख्याल रखती है उससे सभी लोग काफी खुश हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के मैनेजर कपिल मल्होत्रा ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ' मैं एक सुझावा देना चाहता हूं कि टीम को आराम करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। जब वे लंबी यात्रा करके पहुंचें तो मैच शुरु होने से पहले उन्हे कुछ दिन का समय मिलना चाहिए। क्योंकि अगर आप पूरे कार्यक्रम को देखें तो जिस दिन सुबह हम लंदन पहुंचे उसी दिन कुछ घंटे बाद कप्तान को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाना था। उसके बाद कप्तानों का फोटोशूट, फिर पूरी टीम का एंटी डोपिंग एजूकेशनल ब्रीफिंग में जाना। अगले दिन लॉर्ड्स में हम अभ्यास कर रहे थे' । अगर आप देखें तो भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल पूरे साल एकदम व्यस्त रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। इसके बाद श्रीलंका की टीम भारत का दौरा करेगी फिर अगले साल भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी।

Edited by Staff Editor