भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बताया है कि उन्हें अपने कोचिंग करियर में किस मैच के हारने का सबसे बड़ा दुख है। रवि शास्त्री ने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हारने से उन्हें सबसे ज्यादा निराशा हुई थी। रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम इंडिया को वो मुकाबला जीतना चाहिए था।
रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम ने लगातार काफी सफलता हासिल की। टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में कई दिग्गज टीमों को हराया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को दो बार ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने हराया। ये कारनामा करने वाली भारत एशिया की पहली टीम बनी। इसके अलावा टीम 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल तक पहुंची और 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि फाइनल मुकाबले में टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हमें जीतना चाहिए था - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री से पूछा गया कि उन्हें अपने कोचिंग करियर में किस हार से सबसे ज्यादा निराशा हुई तो उन्होंने इसके जवाब में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का नाम लिया। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मेरे कार्यकाल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारना मेरे लिए सबसे बड़ी निराशा रही। इसकी वजह ये है कि हमें वो मैच जीतना चाहिए था और हम हार के हकदार नहीं थे। कम से कम ड्रॉ तो जरूर खेलना चाहिए था। हमने 5 साल तक लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेली थी और इतने समय तक नंबर वन बने रहना कोई मजाक नहीं है और इसी वजह से हमारा मानना है कि हमें उस मुकाबले में जीत हासिल करनी चाहिए थी।"
आपको बता दें कि रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारत को टी20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा और भारतीय टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई।