अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का चयन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में हो गया है। कई सारे लोगों का मानना है कि आईपीएल 2023 में रहाणे का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है और इसी वजह से उनका चयन भारतीय टेस्ट टीम में हुआ है। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इसका उन्हें ईनाम मिला है।
अजिंक्य रहाणे की अगर बात करें तो आईपीएल 2023 में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। अभी तक छह पारियों में वो 44.80 की जबरदस्त औसत के साथ 224 रन बना चुके हैं। वहीं रहाणे का चयन जब इंडियन टेस्ट टीम में हुआ तो फिर यही चर्चा होने लगी कि आईपीएल परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें WTC फाइनल के लिए चुना गया है। जबकि रवि शास्त्री का मानना है कि रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में भी दमदार प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें टीम में जगह दी गई है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा "मुझे काफी खुशी है कि रहाणे ने टीम में जगह बनाई। आईपीएल में उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और वो अच्छे टच में दिखे। इसके अलावा हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि उनके पास काफी एक्सपीरियंस है। जैसे ही अय्यर चोटिल हुए आपको रहाणे की तरफ ही जाना चाहिए था।"
अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए थे - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने आगे कहा "लोगों को लगता है कि आईपीएल के तीन मैचों के परफॉर्मेंस के आधार पर रहाणे का चयन इंडियन टीम में हो गया है। ऐसे लोग तब शायद छुट्टी पर रहे होंगे जब रहाणे फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे थे। ये लोग तब शायद किसी जंगल में रहे होंगे और दुनिया के साथ उनका कोई संपर्क नहीं रहा होगा। जब आप छह महीने के लिए छुट्टी पर चले जाते हैं तो फिर इन 600 रनों के बारे में कैसे पता चल पाएगा।"
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने सात मुकाबलों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक आया था। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 204 रन था