भारतीय टीम के नए कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अनुभवी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के 2019 विश्व कप में हिस्सा लेने के बारे में अभी कोई विचार नहीं किया गया है। शास्त्री ने कहा, '2019 वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है। धोनी और युवराज दोनों चैंपियन क्रिकेटर्स हैं। हम देखेंगे कि समय के हिसाब से क्या करना है। मैं कप्तान से बात करके आगे की योजना बनाऊंगा। मैंने अभी विराट कोहली से कोई बात नहीं की है।' शास्त्री अफवाहों और संदेहों के बीच भारतीय टीम से जुड़े हैं। कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद शास्त्री ने जिम्मेदारी संभाली है। हालांकि, शास्त्री ने कहा कि हाल ही में टीम के साथ जो भी हुआ हो, उससे वो अपना काम अच्छे से करने से नहीं चूकेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं भार लेकर नहीं चलूंगा। पूर्व में जो भी हुआ, वो मेरी परेशानी नहीं है। मैं नई शुरुआत करूंगा। मैंने जो भी विराट से डिस्कस करूंगा वो हम दोनों के बीच ही रहेगी।' अनिल कुंबले के भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद शास्त्री को भारतीय टीम के नए कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ज़हीर खान को गेंदबाजी कोच जबकि राहुल द्रविड़ विदेशी दौरे पर बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। कुंबले ने 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दिया। धोनी और युवराज फ़िलहाल युवाओं की मार्गदर्शक के रूप में मदद कर रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीज में धोनी के ख़राब प्रदर्शन पर भारतीय कप्तान ने अपने विकेटकीपर का खुलकर समर्थन किया था। धोनी ने चौथे वन-डे में 114 गेंदों में 54 रन की बेहद धीमी पारी खेली थी, जिसमें भारतीय टीम 190 रन का आसान लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी। इसके बाद से धोनी को काफी आलोचनाएं झेलना पड़ी हैं। कोहली ने हालांकि धोनी का बचाव किया और कहा कि हर बल्लेबाज को क्रीज पर जमने के लिए कुछ समय लगता है। धोनी में अभी मैच फिनिश करने की काबिलियत समाप्त नहीं हुई है। धोनी और युवराज दोनों ही अनुभवी क्रिकेटर हैं और मौजूदा टीम में सबसे उम्रदराज भी हैं। जहां रांची के बल्लेबाज ने स्पष्ट कर दिया है कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद वो नहीं खेलेंगे वहीं युवराज ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। भारत को इस महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करना है। ये शास्त्री का बतौर पूर्णकालिक कोच पहला दौरा होगा। इससे कोहली और शास्त्री दोनों को आईडिया मिल जाएगा कि वर्ल्ड कप के लिए कैसी टीम तैयार करना हैं।