भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) दोबारा कमेंट्री में लौट सकते हैं। रवि शास्त्री का कोच के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) आखिरी टूर्नामेंट है और इसके बाद वो एक बार फिर कमेंट्री कर सकते हैं या फिर आईपीएल (IPL) में कोचिंग कर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक रवि शास्त्री आईपीएल में भी किसी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। क्योंकि वो ज्यादा ट्रैवल नहीं करना चाहते हैं। सोर्स ने कहा,
इस मामले में वो काफी सेलेक्टिव रहे। वो आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। पूरे साल वो ट्रैवल नहीं करना चाहते हैं और इससे बचना चाहते हैं।
रवि शास्त्री कमेंट्री में भी दोबारा लौट सकते हैं
वहीं एक और कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि रवि शास्त्री अपने पसंदीदा कमेंट्री में लौट सकते हैं। रवि शास्त्री कमेंटेटर के तौर पर काफी जबरदस्त रहे हैं और उनकी कमेंट्री की काफी तारीफ होती थी। कई सारे कमेंटेटर का मानना है कि अगर रवि शास्त्री कमेंट्री में आते हैं तो उनका रेड कारपेट के साथ स्वागत होगा। उनसे बेहतरीन आवाज किसी और की हो नहीं सकती है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के कोच का पद खाली हो जाएगा। रवि शास्त्री के साथ ही कोचिंग स्टाफ के अन्य पद भी खाली हो जाएंगे। यही वजह है कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम के हेड कोच के लिए आवेदन मांगे हैं। मुख्य कोच के अलावा बैटिंग कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।
नेशनल क्रिकेट एकेडमी में स्पोर्ट्स साइंस हेड के पद को लेकर भी एप्लीकेशन आमंत्रित किये गए हैं। बोर्ड ने भारतीय टीम के हेड कोच के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर शाम 5 बजे तक रखी है। अन्य पदों के लिए अंतिम तिथि 3 नवम्बर रखी गई है।