इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 4-1 से टेस्ट सीरीज हार चुकी है। इस पूरी सीरीज में बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा, इसके बावजूद कोच रवि शास्त्री इसे पिछले 15-20 की सबसे बेस्ट टीम बता रहे हैं। यही वजह रही कि भारतीय टीम की हार के बाद ट्विटर पर फैंस ने रवि शास्त्री को जमकर ट्रोल किया। लोगों ने टीम इंडिया के कोच पर जमकर भड़ास निकाली। गुस्साए प्रशंसक जमकर उनके खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ ट्वीट्स पर एक यूजर ने लिखा रवि शास्त्री शायद विजय माल्या की तरह इंग्लैंड में ही रह जाएं:
एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस खराब प्रदर्शन के बाद शायद रवि शास्त्री जल्द ही कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे।
एक और यूजर ने लिखा कि विजय माल्या और नीरव मोदी ने अभी-अभी रवि शास्त्री को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा है।
बता दें कि भारतीय टीम भले ही सीरीज हार गई हो लेकिन बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और कोच को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की रिटेनर फीस दी है। बीसीसीआई ने टीम के कोच, कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को उनका एडवांस पेमेंट भी किया है। 18 जुलाई से 17 अक्टूबर 2018 तक के लिए टीम के साथ बने रहने के लिए और खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए रवि शास्त्री को एडवांस में 2.5 करोड़ रुपए दिए गए हैं। भारतीय टीम के साथ शास्त्री का करार 2019 विश्व कप तक का है। भारतीय टीम को कोचिंग प्रदान करने के लिए सालाना 8 करोड़ की रकम वसूलने वाले रवि शास्त्री दुनिया के सबसे महंगे कोच हैं।