दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट शृंखला हारने के बाद भारतीय टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है | सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट में रन आउट होने को लेकर चेतेश्वर पुजारा की काफी आलोचना हो रही है | पुजारा रक्षात्मक शैली के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पुजारा सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में रन आउट हो गये थे | पुजारा एक टेस्ट मैच की दोनों परियों में रन-आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गये | उस टेस्ट मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हरा दिया था | भारतीय टीम हार से उबरने के लिए छुट्टियाँ मना रही है | रवि शास्त्री ने ट्विटर पर चेतेश्वर पुजारा के साथ एक फोटो शेयर की | इस फोटो में रवि शास्त्री और चेतेश्वर पुजारा तेंदुए के पुतले को हाथ में पकड़े हुए है | शास्त्री फोटो शेयर करने के बाद कई आलोचकों के निशाने पर आ गये | लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया |
एक भारतीय फैन ने लिखा "इस तेंदुए को पुजारा के पीछे भगाना शुरू कीजिए, उनकी रनिंग अपने आप ही ठीक हो जाएगा"
दूसरे फैन ने कमेंट किया "दक्षिण अफ्रीका में आप लोग मैच खेलने गए हो या घूमने"
एक फैन ने लिखा "यही सब कीजिये, मैच तो जीता नही जाता तुम लोगों से"
एक फैन ने रवि शास्त्री को कोचिंग छोड़ कॉमेंटेटर बन जाने की सलाह दी
एक फैन ने लिखा "रवि शास्त्री बस बड़ी-बड़ी बातें करना जानते हैं, भारत में अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और जहीर खान जैसे पूर्व खिलाड़ी भी मौजूद हैं जो टीम को सही तरीके से गाइड कर सकते हैं" कुछ और लोगो ने भी भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के लिए कोच रवि शास्त्री को ज़िम्मेदार ठहराया
कुछ लोगो ने चेतेश्वर को 'यो यो' टेस्ट पास करने की सलाह दी
तीसरा टेस्ट 24 जनवरी से जोहांसबर्ग में खेला जायेगा | विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरा टेस्ट मैच जीत कर अपना सम्मान बचने की पूरी कोशिश करेगी | दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट मैच जीत कर 3-0 से टेस्ट शृंखला जीतने की कोशिश करेगा |