SAvIND: जब जीत के बाद जश्न की तस्वीर को लेकर रवि शास्त्री आए फ़ैंस के निशाने पर

जोहांसबर्ग के वांडरर्स की खतरनाक तेज पिच पर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और आख़िरी टेस्ट में 63 रनों से हराया। जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम जश्न मना रही है, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव भी भारतीय टीम के साथ जुड़ गये हैं। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने हाथ में एक पेय पदार्थ पकड़ा हुआ है। कई लोगो को शास्त्री का यह अंदाज़ पसंद नहीं आया, और लोगो ने रवि शास्त्री को ट्रोल किया। कई लोगो ने टेस्ट शृंखला में हार के लिये रवि शास्त्री को जिम्मेदार ठहराया।

As easy as a Sunday morning. Cheers.

A post shared by Ravi Shastri (@ravishastriofficial) on

एक व्यक्ति ने लिखा "कोच साहब एक जीत के बाद इतना खुश होने की जरूरत नहीं है. अगली सीरीज पर ध्यान दीजिये।" एक ने लिखा "शास्त्री जी, कृपया करके कम से कम अब वनडे और टी20 सीरीज जीत लो।" एक व्यक्ति ने लिखा "रवि शास्त्री जी, एक मैच जीतकर इतना खुश मत होइये, सीरीज पर ध्यान दीजिए बाद में यह सब कर लेना।" टेस्ट शृंखला में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-1 से हरा दिया। पहला टेस्ट मैच केपटाउन में खेला गया जिसमे दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से हराया | दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला गया जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हराया। वांडरर्स में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हरा दिया। वांडरर्स में जीत हासिल कर भारत टेस्ट में नंबर 1 रैंकिंग बचाने में सफल रहा। वांडरर्स में टेस्ट में भारतीय टीम अभी तक अपराजित रही है। भारत अब दक्षिण अफ्रीका के साथ 6 एकदिवसीय मैचों की शृंखला खेलेगा। एकदिवसीय शृंखला का पहला मैच 1 फरवरी को डरबन में खेला जाएगा।