भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जसप्रीत बुमराह को लेकर इंडियन टीम को किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। रवि शास्त्री के मुताबिक अगर जल्दबाजी में उन्हें टीम में लाया गया तो एक बार फिर उनके ऊपर इंजरी का खतरा बना रहेगा।
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। इसी वजह से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं लिया था। बुमराह ने न्यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी। उनकी सर्जरी सफल हुई और वो दर्द से रिकवर कर रहे हैं। बुमराह ने आईपीएल 2023 में भी हिस्सा नहीं लिया था।
हाल ही में ये खबर आई है कि आयरलैंड टूर से जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। खबरों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह अगस्त में होने वाले आयरलैंड दौरे से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बुमराह इस वक्त काफी बेहतरीन दिख रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहिए - रवि शास्त्री
हालांकि रवि शास्त्री का मानना है कि बुमराह को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे उनके एक बार फिर चोटिल होने का खतरा बना रहेगा। द वीक के साथ इंटरव्यू के दौरान रवि शास्त्री ने कहा,
जसप्रीत बुमराह काफी अहम क्रिकेटर हैं। हालांकि वर्ल्ड कप के लिए अगर आप उनको लेकर कोई जल्दबाजी करेंगे तो फिर वो दोबारा चार महीने के लिए बाहर हो सकते हैं, जैसे शाहीन अफरीदी के साथ हुआ था। इसलिए एक पतली लाइन है और उसका ख्याल रखा जाना चाहिए।
आपको बता दें कि भारतीय टीम निश्चित तौर पर ये चाहती है कि वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह पूरी तरह तैयार रहें लेकिन सबकुछ उनके फिटनेस पर डिपेंड करता है।