रोजर बिन्नी बीसीसीआई (BCCI) के नए प्रेसिडेंट बनने वाले हैं। वो सौरव गांगुली की जगह लेंगे। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रोजर बिन्नी के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि बिन्नी एक वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी हैं और उनके अध्यक्ष बनने से काफी कुछ बदलाव आएगा।
रोजर बिन्नी ने नए अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन कर दिया है और गांगुली की जगह अब वो अगले बीसीसीआई प्रेसिडेंट होंगे। खबरों के मुताबिक सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ना चाहते थे और इसी वजह से वो काफी निराश थे। खबरों के मुताबिक गांगुली को आईपीएल चेयरमैन का पद ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। गांगुली खुद को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए जाने से निराश थे और दूसरी बार प्रेसिडेंट बनना चाहते थे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली लगातार अध्यक्ष बने रहना चाहते थे। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि उन्हें आईपीएल चेयरमैन पद का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया।
वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी पहली बार बीसीसीआई प्रेसिडेंट बन रहा है - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री इस बात से खुश हैं कि एक वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनने जा रहा है। उन्होंने कहा,
मैं काफी खुश हूं क्योंकि पहली बार इतिहास में कोई वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी बीसीसीआई का प्रेसिडेंट बनने जा रहा है। उनकी क्षमता के ऊपर कोई शक ही नहीं है। अगर आप उनके कैरेक्टर और उनकी ईमानदारी को देखें तो उस पर कोई सवाल ही नहीं है। वो भारत के लिए वर्ल्ड कप जीत चुके हैं और बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनने के लिए जो योग्यताएं चाहिए वो सब उनके पास हैं। वो खुद एक क्रिकेटर रहे हैं और इसीलिए सुनिश्चित करेंगे कि क्रिकेटर्स के हितों का ध्यान रखा जाए। खासकर डोमेस्टिक क्रिकेट पर उन्हें काफी ध्यान देना होगा। उस पर काफी काम किया जा चुका है लेकिन अभी और करना बाकी है।