रवि शास्त्री कोच पद के लिए करेंगे आवेदन

रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच हो सकते हैं। अनिल कुंबले के विवादास्पद तरीके से कोच पद से हटने के बाद खाली हुए इस स्थान के लिए बीसीसीआई ने और आवेदन मंगवाए हैं। टीम को पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ही कुंबले से पहले कोच का कार्यभार देखते थे और कुंबले की तरह ही काफी अच्छा काम कर रहे थे। रवि शास्त्री ने लन्दन से फ़ोन पर 'न्यू इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि मैंने फैसला किया है कि मैं कोच पद के लिए आवेदन डालूंगा। यह पूछे जाने पर कि ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि आप तभी आवेदन डालेंगे जब आपको पक्का बताया जाये कि आप ही चुनें जायेगें इसके जवाब में उन्होंने कहा "यह सब बकवास है" और इस बात को ख़ारिज कर दिया। यह पहला मौका है जब पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इस बात पर खुलकर बात की है और माना है कि वह कोच पद के लिए आवेदन पत्र डालेगें। हमेशा से यह कहा जाता आया है कि कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री के रिश्ते काफी अच्छे हैं और जब CAC के सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने रवि शास्त्री की जगह कुंबले को कोच नियुक्त किया तभी कोहली नाखुश थे। उस समय कोहली ने कुंबले के चयन का स्वागत किया था। कुछ समय बाद ही खबर आने लगी कि कोहली को कुंबले के काम करने का तरीका पसंद नहीं है और धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में दरार इतनी बढ़ गयी कि बातचीत तक बंद हो गई। इन सब के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होते ही कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अभी रवि शास्त्री 'स्टार नेटवर्क' के कार्यों की वजह से लन्दन में रुकें हैं और जुलाई के तीसरे सप्ताह में भारत वापस आयेगे। बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही नये कोच के लिए विज्ञापन जारी कर चुका है जिसके लिए अभी तक वीरेंदर सहवाग, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश और रिचर्ड पयाब्स ने आवेदन डाला है, अब बीसीसीआई ने और नये आवेदन मनवाए हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि कितने नये आवेदन आते हैं और क्या CAC जो पहले एक बार रवि शास्त्री को हटा कर कुंबले को कोच बना चुका है वो इस बार उन्हें मौका देगा या नहीं?

Edited by Staff Editor