भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हर्शल गिब्स के बीच ट्विटर पर तीखी नोंकझोंक हुई। हर्शल गिब्स के एक मजाकिया कमेंट पर अश्विन ने मैच फिक्सिंग को लेकर गिब्स पर कमेंट किया।
दरअसल रविचंद्रन अश्विन एक जूते के ब्रांड का प्रमोशन कर रहे थे और इसी को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि इस जूते को पहनकर दौड़ने में काफी आसानी होती है और ये काफी शानदार है। उनके इस ट्वीट पर हर्शल गिब्स ने कमेंट किया कि उम्मीद है कि अब आप तेज दौड़ पाएंगे।
गौरतलब है अश्विन मैदान पर उतने तेज नहीं हैं। गिब्स का ये कमेंट अश्विन को बुरा लग गया और उन्होंने गिब्स को उस मैच फिक्सिंग की याद दिला दी जिसमें गिब्स का नाम आया था। अश्विन ने ट्वीट किया ' निश्चित तौर पर मैं आपके जितना तेज नहीं हूं और ना ही आपके जितना भाग्यशाली हूं। लेकिन मेरा पास एक अच्छा दिमाग है जिससे मैं उस खेल को फिक्स नहीं करता हूं जिसकी वजह से मुझे खाना मिलता है'। गिब्स ने भी अश्विन के इस ट्वीट का जवाब दिया और लिखा ' वो तो बस मजाक कर रहे थे, इस पर और प्रतिक्रिया ना देना ही सही है'।Hopefully you will be able to run a bit faster now ashwin ?
— Herschelle Gibbs (@hershybru) February 19, 2018
गिब्स के इस ट्वीट के बाद अश्विन को भी लगा कि उन्होंने कुछ ज्यादा बोल दिया है और उन्होंने फिर ट्वीट किया कि मेरा ट्वीट भी मजाक के तौर पर था।Can’t take a joke i see? anyway moving swiftly on..
— Herschelle Gibbs (@hershybru) February 19, 2018
I totally believed my reply was a joke too, but look how people and yourself perceived it. I am totally game for this sort of fun mate, we shall dine over this sometime.? https://t.co/Z7YdXQnxeD
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) February 19, 2018