भारतीय टीम के थकाने वाले घरेलू सीजन के बाद आईपीएल से खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला और बढ़ रहा है। केएल राहुल के कंधे की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ऎसी खबरें आ रही हैं कि, रविचन्द्रन अश्विन और मुरली विजय भी आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि धर्मशाला टेस्ट के बाद अश्विन ने स्कैन करवाए हैं, वहीं विजय को भी कंधे के चोट से उबरने के लिए वक़्त चाहिए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली भी चोट के कारण शुरूआती मैचों में नहीं दिखेंगे। ऐसी भी रिपोर्ट है कि गुजरात लायंस के लिए रविन्द्र जडेजा और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उमेश यादव भी टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों से बाहर रह सकते हैं। अश्विन और जडेजा के अलावा मुरली विजय और उमेश यादव ने भी भारत की हालिया घरेलू सफ़लता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे में आईपीएल के लिए इन्हें आराम देना लाज़मी भी है। अश्विन के नहीं होने से उनकी टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट को बड़ा झटका लगा है, जिन्होंने इस सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी की जगह स्टीव स्मिथ को नया कप्तान नियुक्त किया था। मुरली विजय किंग्स XI पंजाब की तरफ से खेलते हैं और पिछले सीजन में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी। अश्विन को आईपीएल के सबसे सफल गेदबाजों में से माना जाता है और उन्होंने अभी तक 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। शुरूआती 8 सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले अश्विन पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम में दिखे थे। मुरली विजय भी 2012 तक चेन्नई की ही टीम में थे और उसके बाद वो दिल्ली डेयरडेविल्स और फिर किंग्स XI पंजाब की टीम में आये। विजय के अलावा सभी प्रमुख खिलाड़ी जून में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्से लेंगे और ऐसे में आईपीएल के लिए उन्हें आराम देने का फैसला सही साबित हो सकता है। 1 जून से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है और आईपीएल के फाइनल (21 मई) के बाद इसमें सिर्फ 11 दिनों का समय रहेगा।