भारत के दिग्गज स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को 23 दिसम्बर से विशाखापट्टनम में कर्नाटक के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर-फाइनल के लिए तमिलनाडु की टीम में शामिल किया गया है। दोनों फ़िलहाल अपने घरेलू मैदान (चेन्नई) पर भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं, जो कल खत्म हो जाएगा। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने इस बात की जानकारी दी कि हम चाहते थे कि अश्विन और विजय इस महत्वपूर्ण मैच में खेलें और उन्होंने खेलने पर हामी भर दी है।
.@mvj888 and @ashwinravi99 to feature for #TN in the #RanjiTrophy Quarter Finals against #Karnatakapic.twitter.com/FIVqoxbugu
— TNCA (@TNCACricket) December 18, 2016
गौरतलब है कि मुरली विजय को चेन्नई टेस्ट में फील्डिंग करते वक़्त कंधे में चोट लग गई थी और वो ओपनिंग के लिए नहीं आ पाए थे। हालांकि चौथे विकेट के गिरने के बाद विजय बल्लेबाजी के लिए आये लेकिन सिर्फ 29 रन ही बना सके। वहीं दूसरी तरफ अश्विन लगातार भारत के लिए टेस्ट खेल रहे हैं और पांचवें टेस्ट के तुरंत बाद वो उभरते युवा गेंदबाजों के लिए एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने दुबई चले जाएँगे। हालांकि अश्विन को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से आराम दिया गया था। ईस्ट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट क्रिकेट अकादमी के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अश्विन रणजी ट्रॉफी क्वार्टर-फाइनल से पहले भारत लौट जाएँगे। दूसरी तरफ कर्नाटक की टीम में चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर , केएल राहुल और मनीष पांडे की वापसी हो सकती है और इस तरह से उनकी टीम काफी मजबूत हो जाएगी। फ़िलहाल तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ चेन्नई में मौजूद हैं। पार्थिव पटेल भी ओडिशा के खिलाफ होने वाले क्वार्टर-फाइनल में गुजरात की कप्तानी कर सकते हैं। रणजी ट्रॉफी 2016-17 के क्वार्टर-फाइनल 23-27 दिसम्बर तक चार अलग-अलग शहरों में खेल जाएँगे। मुंबई-हैदराबाद मैच रायपुर में, तमिलनाडु-कर्नाटक मैच विशाखापट्टनम में, गुजरात-ओडिशा मैच जयपुर में और झारखंड-हरियाणा मैच वडोदरा में खेला जाएगा। मुंबई फ़िलहाल रणजी ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन है।
