रविचंद्रन अश्विन को सिएट 'क्रिकेटर ऑफ़ द इयर' से नवाज़ा गया

Rahul

बुधवार को मुंबई में आयोजित सिएट क्रिकेट अवॉर्ड्स सेरेमनी में भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सिएट 'क्रिकेटर ऑफ़ द इयर' से नवाज़ा गया है। अश्विन को यह अवॉर्ड उनके घरेलू स्तर पर उम्दा दर्शन के बल पर मिला है। अश्विन ने भारत के लिए लम्बे समय तक चले घरेलू टेस्ट सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी में अनेक कीर्तिमान अश्विन ने अपने नाम किये, साथ ही बल्लेबाजी से भी अपना कमाल दिखाया और सभी को प्रभावित किया। अश्विन ने पिछले एक साल में भारत के लिए टेस्ट मैचों में मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभाई है और अपने किरदार पर खरे भी उतरे हैं। वेस्टइंडीज को उसी के घर में हराने में अश्विन की अहम भूमिका रही और घरेलू सत्र में न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। दाएं हाथ के गेंदबाज ने इस सत्र दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के घरेलू सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम किया था। अश्विन ने घरेलू सत्र के 13 टेस्ट में 82 विकेट अपने नाम किये थे। बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच की सीरीज में अश्विन ने सबसे तेज 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। अश्विन ने यह रिकॉर्ड महज 45वें टेस्ट में हासिल किया था। उनसे पहले यह रिकॉर्ड डेनिस लिली के पास था, जिन्होंने 48 टेस्ट मैचों में 250 विकटों का आंकड़ा छुआ था। अश्विन ने टेस्ट में अभी तक 275 विकेट लिए हैं और भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर हैं। अवॉर्ड सेरेमनी के बाद रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह अवार्ड जीतना मेरे लिए अच्छा रहेगा। मैंने आईपीएल में आराम किया था लेकिन आईपीएल शुरू से पूरा देखा है। आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। इस टूर्नामेंट ने भारत को अहम ख़िलाड़ी दिए है। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर अश्विन ने आगे कहा कि मैंने विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों के खेल को देखा है, उनके बारे में स्टडी भी की है। उनके कमजोर और मजबूत पक्ष को भी जाना है। तैयारियों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जिसका इस्तेमाल में मैदान में करूँगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज थे, उन्होंने भारत को ख़िताब दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। एक जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी अश्विन और जडेजा भारत के लिए स्पिन गेंदबाजी की बागडौर सँभालते हुए नजर आएँगे।