रविचंद्रन अश्विन ने पास किया यो यो टेस्ट, अपने ट्विटर अकाउंट से दी जानकारी

Rahul

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फ़िलहाल रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने आंध्रा के खिलाफ रणजी सत्र 2017-18 का पहला मुकाबला खेला था। अश्विन ने मैच के बाद बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में हुए 'यो यो टेस्ट' को पास कर लिया है। उन्होंने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी।

रविचंद्रन अश्विन ने 'यो यो टेस्ट' में पास होने के साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा कि बैंगलोर का सफ़र अच्छा रहा। 'यो यो टेस्ट' भी सफल रहा। अब रणजी ट्रॉफी के लिए दोबारा से तमिलनाडु टीम की तरफ से खेलने जा रहा हूँ। रविचंद्रन अश्विन को पहले रणजी मैच के बाद 'यो यो टेस्ट' के लिए बैंगलोर बुलाया गया। उन्होंने 'यो यो टेस्ट' को लेकर हाल ही में कहा था कि मैं भी इन्सान ही हूँ और मैं किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूँ। हर टीम को बेस्ट बनाने के लिए नए तरीके इस्तेमाल किये जाते हैं। अगर हमें विश्व में सबसे बेहतरीन बनना है, तो इस तरह के टेस्ट का सामना करना होगा। इस टेस्ट के लिए मैं भी अपना आदर रखता हूँ। 31 वर्षीय अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था लेकिन 'यो यो टेस्ट' पास करने के बाद अब उम्मीदें जताई जाने लगी है कि वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी2 सीरीज में वापसी करेंगे लेकिन उससे पहले वह तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच में त्रिपुरा के खिलाफ उपस्थित रहेंगे, जिसकी शुरुआत 14 अक्टूबर से होगी।

Edited by Staff Editor