अश्विन ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी का श्रेय बांगर और लक्ष्मण को दिया

भारत ने हाल में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली है। भारत ने इस सीरीज़ को 2-0 से जीत लिया था। भारत के लिए इस सीरीज़ में एक बड़ी बात निकल कर सामने ये आई कि खराब फॉर्म से जूझ रहे आर आश्विन गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया। क्रिकेट में खिलाड़ी अपने फॉर्म और टीम में अपनी जगह बनाने को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं। इस खेल में दिगज्जों का ऐसा मानना है कि जबतक आपका प्रदर्शन अच्छा चल रहा है आप टीम की ज़रुरत हैं पर जिस दिन आपका प्रदर्शन नीचे खिसका टीम को आपकी ज़रुरत नहीं। ये कोई लफ्ज़ी बातें नहीं बल्कि ऐसा कई बार देखा और सुना भी गया है और तो और कई बड़े बड़े खिलाड़ियों के साथ होता भी दिखा है। लेकिन इसके ठीक विप्रीत कुछ खिलाड़ियों का ये मानना है कि टीम में शामिल किये जाने और उसके बाद सही मौका मिलने पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों के अन्दर पूरी तरह से आत्मविश्वास भी भर जाता है। ऐसा ही कुछ मानना है भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ अपिनर आर अश्विन का। अश्विन इस सीरीज से पहले बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे पर वेस्टइंडीज़ दौरे पर अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। अश्विन ने अपनी इस शानदार बल्लेबाज़ी का श्रेय टीम के बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर को दिया। बांगर ने अश्विन के बल्लेबाज़ी स्टांस पर काफी मेहनत किया जिससे अश्विन को काफी फायदा भी हुआ। इसके बाद अश्विन ने पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मन को भी अपनी इस कामयाब बल्लेबाज़ी का श्रेय दिया। अश्विन के मुताबिक लक्ष्मण ने उन्हें बैकफुट पर जाकर खेलने और रन बटोरने की नीति समझाई जिससे अश्विन को रन बनाने में काफी मदद भी मिली है। अश्विन ने वेस्टइंडीज़ दौरे पर नम्बर-6 पर बल्लेबाजी की जिसमें वो काफी हद तक कामयाब होते भी नज़र आये हैं। अश्विन के बाद सातवें नम्बर पर साहा को बल्लेबाज़ी का मौका मिला। अब देखना ये है कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध घर में होने वाली टेस्ट सीरीज़ में भी नम्बर-6 पर बल्लेबाज़ी कर अश्विन उसी लय को बरकरार रख पते हैं या नहीं।