भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए अपनी नई फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने में दिलचस्पी दिखाई है। विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और गुजरात के बीच मैच से इतर संवाददाताओं से बातचीत में अश्विन ने कहा कि अगर उन्हें किंग्स इलवेन पंजाब की कप्तानी का मौका मिला तो वे अपना बेस्ट प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे। जब अश्विन से टीम की कप्तानी करने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने कप्तानी को लेकर कोई बात नहीं की है। तमिलनाडु की टीम ने मेरी कप्तानी के अंदर काफी सफलताएं हासिल की हैं। हालांकि टी20फॉर्मेट में मैंने तमिलनाडु की कप्तानी नहीं है। अश्विन ने कहा कि अगर मुझे मौका दिया गया तो मैं टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की पूरी कोशिश करुंगा। गौरतलब है रविचंद्रन अश्विन को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार रिटेन नहीं किया और ना ही नीलामी में खरीदा। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 7.6 करोड़ की भारी-भरकम रकम के साथ उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस सीजन के लिए अश्विन ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा हुआ था। किंग्स इलेवन की टीम ने इस बार मुरली विजय और ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन नहीं किया जो कि पिछले सीजन में टीम की कप्तानी कर चुके थे। यही वजह है कि अभी उनको अपना कप्तान ढूंढना है। युवराज सिंह ने इस सीजन से एक बार फिर से पंजाब की टीम में वापसी की है और केएल राहुल, आरोन फिंच और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी भी किंग्स इलेवन की टीम से जुड़े हैं। अक्षर पटेल को टीम ने रिटेन किया था। ऐसे में इन्ही 5 खिलाड़ियों में किसी एक के कप्तान बनने की संभावना जताई जा रही है। कुछ दिनों पहले किंग्स इलेवन ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने कप्तानी के 5 दावेदारों के नाम बताए थे।फ्रेंचाइजी ने एक ट्वीट किया था जिसमें 5 खिलाड़ियों के नाम दिए गए थे। हो सकता है इन्ही में से कोई कप्तान बने।
अगर इस लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें युवराज सिंह, अक्षर पटेल, क्रिस गेल, रविचंद्रन अश्विन और आरोन फिंच जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम हैं। यहां पर ये भी ध्यान देने वाली बात है कि 2008 में जब आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था तब युवराज ही टीम के कप्तान थे। वहीं आरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं और इस समय टीम के उपकप्तान हैं। फिंच ने आईपीएल में पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए भी कप्तानी की थी। हालांकि इस लिस्ट में शामिल क्रिस गेल की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना है कि सबको चौंकाते हुए अश्विन को कप्तानी का जिम्मा दिया जा सकता है और अब अश्विन ने भी दिलचस्पी दिखाई है। ऐसे में उनको कप्तानी मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। वैसे अगर देखा जाए तो एक कप्तान के तौर पर अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। वो खेल को अच्छी तरह समझते हैं और उनका पॉजिटव माइंडसेट उन्हें औरों से अलग करता है। कई साल तक वो चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी की सफल कप्तानी के अंदर खेले हैं ऐसे में उसका भी अनुभव उन्हें होगा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। साल 2014 में वो फाइनल तक पहुंची थी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स से उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस बार जरुर इस सूखे को खत्म करना चाहेगी लेकिन इसके लिए उसे पहले एक अच्छा कप्तान ढूंढना होगा जो कि कतई आसान नहीं रहने वाला है।