भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय सीमित ओवरों की क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं और आगामी घरेलू क्रिकेट में आयोजित होने वाली देवधर ट्रॉफी से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है। उनको बाहर करने का कारण बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह देना बताया है। अश्विन देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया 'ए' टीम के कप्तान चुने गए थे लेकिन अब उनके स्थान पर इंडिया 'ए' की कप्तानी का जिम्मा युवा बल्लेबाज अंकित बावने के कन्धों पर होगा। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अश्विन के बाहर होने को लेकर कहा कि इंडिया 'ए' के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को आगामी देवधर ट्रॉफी के लिए आराम दिया जायेगा। क्योंकि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं है और उहे एक हफ्ता आराम करने की और जरूरत है। देवधर ट्रॉफी की शुरुआत 4 मार्च से धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पर की जाएगी, जहाँ तीन टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें इंडिया 'ए', इंडिया 'बी' और विजय हजारे ट्रॉफी की मौजूदा विजेता कर्नाटक की टीम होगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को धर्मशाला के ही मैदान पर खेला जायेगा। इंडिया 'ए' के अलावा इंडिया 'बी' की कप्तानी का जिम्मा श्रेयस अय्यर को दिया गया है और कर्नाटक टीम की कमान करुण नायर के हाथ में होगी। रविचंद्रन अश्विन पिछले साल से भारत के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और सीमित ओवरों की क्रिकेट से उन्हें बाहर कर दिया गया था। अश्विन के पास मौका था कि वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में दोबारा से अपनी छाप छोड़ सके लेकिन मेडिकल टीम द्वारा उन्हें अभी आराम करने की सलाह दी गई है। हाल ही में अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी किंग्स XI पंजाब ने भी आगामी सत्र के लिए कप्तान चुना था। देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया 'ए' की टीम: अंकित बावने (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, शुबमन गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बेसिल थंपी, कुलवंत खेजरोलिया, अमनदीप खरे, रोहित रायडू।