फैन्स द्वारा चुनी गई भारतीय ऑल टाइम टेस्ट-XI में युवराज सिंह हुए शामिल, कोहली को नहीं मिली जगह

सोमवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर अपने 500वें और ऐतिहासिक टेस्ट मैच को जीत के साथ ख़त्म किया। वाकई ये पल टीम इंडिया के लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं होगा। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है पर टीम इंडिया जिस तरह टेस्ट मैचों में लाजवाब प्रदर्शन कर रही है जल्द ही पहले पायदान पर पहुंच जाएगी। टीम इंडिया की इस जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन क्रिकेट इतिहास में एक बड़े सितारे बनने के कगार पर पहुंच चुके हैं। अश्विन न केवल साथी खिलाड़ियों की नज़र में बल्कि कई क्रिकेट प्रेमियों के दिल में भी अपनी जगह बना चुके हैं, और शायद यही वजह है कि फैन्स द्वारा बनाई गई ऑल टाइम टेस्ट-XI में इस ऑफ स्पिनर को कई दूसरे दिग्गजों के साथ शामिल किया गया है। क्रिकेट के इस खेल में सभी को अपना अपना हीरो और टीम चुनने का अधिकार है। लोग इस बात को जानने के लिए काफी इच्छुक भी रहते हैं कि कौनसा खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों और फैन्स का पसंदीदा है। सभी देशों के खिलाड़ी अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक टीम बनाते और उसका ऐलान भी करते हैं, पर ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि फैन्स के द्वारा भारत की ऑल टाइम टेस्ट-XI टीम बनाई गई है। अधिकांश देखने में आया है कि विश्वभर के खिलाड़ियों की ऑल टाइम-XI टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। मगर ऐसे में अगर इस ऑल टाइम-XI टीम में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को जगह ना मिल पाए तो ये बेहद चौंकाने वाली बात है। जी हां, फैन्स द्वारा बनाई गई इस टेस्ट टीम में विराट कोहली को नज़रअंदाज़ कर दिया गया है। कुछ भारतीय दिग्गजों द्वारा अपनी ऑल टाइम-XI बनाने के बाद अब फैन्स ने भी एक वोटिंग प्रक्रिया द्वारा ऑल टाइम टेस्ट-XI टीम बनाई है जो इस प्रकार है। फैन्स द्वारा बने गई टीम कुछ इस तरह से है और सभी खिलाड़ियों को उनके क्रम के अनुसार टीम में जगह दी है। सलामी बल्लेबाज़ के रूप में सुनील गावस्कर (68% वोट)और वीरेंदर सहवाग(86%वोट) हैं, जबकि तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ (96% वोट)को रखा गया है। चौथे और पांचवें और छठे स्थान पर फैन्स द्वारा सचिन तेंदुलकर (68% वोट), वीवीएस लक्ष्मण (58% वोट) और कपिल देव (91% वोट) पर रखा गया है। एमएस धोनी (90% वोट) को सातवें स्थान पर टीम में जगह दी गई है। टीम में स्पिन गेंदबाजी के लिए आर अश्विन (53% वोट) और अनिल कुंबले (92% वोट) को आठवां और नौवां स्थान मिला है जबकि दसवें और इग्ग्यार्वें स्थान पर जवागल श्रीनाथ (78% वोट) और ज़हीर खान (83% वोट) को रखा गया है। इस टीम में एक अतिरिक्त और बारवें खिलाड़ी के रूप में युवराज सिंह (62% वोट) को शामिल किया गया है। फैन्स ऑल टाइम टेस्ट-XI: सुनील गावस्कर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, कपिल देव, एमएस धोनी, आर अश्विन, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, ज़हीर खान, युवराज सिंह