जब भारत टेस्ट मैच सीरीज खेलता है तो रविचंद्रन अश्विन और विपक्षी टीम के मुख्य बल्लेबाज के मध्य मुक़ाबला मनोरन्जन प्रदान करने वाला होता है। इस चतुर ऑफ-स्पिनर ने पिछले कुछ वर्षों में कुमार संगकारा, एबी डिविलियर्स और केन विलियमसन जैसे बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से परेशान किया है। अब अश्विन भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से शुरू हो रही पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज में विपक्षी टीम के श्रेष्ठ बल्लेबाज से द्वंद्व के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में इस 30 वर्षीय स्पिन गेंदबाज ने कहा कि “मैं एलिस्टर कुक व बाकी इंग्लिश बल्लेबाजों के साथ प्रतियोगिता के लिए तैयार हूँ।“ अश्विन ने इंग्लैंड टीम के बारे में कहा कि “वे उप-महाद्वीप में एक योजना के साथ आए हैं तथा हमें उनकी योजना पर ध्यान रखने की जरूरत है तभी हम अपनी तरफ से उनके लिए एक नीति बनाकर मैदान में उसे प्रयोग कर सकते हैं।“ कैरम बॉल के माहिर इस गेंदबाज ने कहा कि “जहां तक इस सीरीज का सवाल है तो मेरी नजर में यह एक बेहतरीन सीरीज होगी। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ अच्छी पिचों पर खेले हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि इंग्लैंड टीम इन पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज में टेस्ट दर टेस्ट किस प्रकार खेलेगी। हमने बांग्लादेश में उनका खराब प्रदर्शन देखा लेकिन इंग्लैंड की टीम एक अच्छी टीम है इसलिए मुझे ये काफी अच्छी टेस्ट सीरीज होने की उम्मीद है।“ गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध अश्विन ने उनके श्रेष्ठ बल्लेबाज विलियमसन को गेंदबाजी करने के दौरान बहुत अच्छा शोध करके गेंदबाजी की थ। उन्होने विलियमसन की तमाम गलतियों और कमजोरियों को पैनी निगाहों से देखते हुए गेंदबाजी की। जिसका नतीजा ये रहा कि हर बार विलियमसन अश्विन का ही शिकार बने। टेस्ट क्रिकेट में विश्व के नंबर एक गेंदबाज अश्विन लगातार पाँचवीं बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब लेने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारने वाली इंग्लैंड टीम के खिलाफ इस सीरीज में इस ऑफ-स्पिनर के अच्छे प्रदर्शन की संभावना जारी रहनी चाहिए। भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुक़ाबला बुधवार को राजकोट में खेला जाएगा।