भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए उनके नाम पर मुहर लग चुकी है। अश्विन वोर्सस्टरशायर की तरफ से अपना काउंटी डेब्यू करेंगे। वोर्सस्टरशायर के लिए अश्विन काउंटी चैंपियनशिप के दूसरे डिवीज़न में ग्लौसेस्टरशायर के खिलाफ 28 अगस्त को अपना पहला मैच खेल सकते हैं। ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स के चोटिल होने के बाद उनको विदेशी ख़िलाड़ी के रूप में वोर्सस्टरशायर टीम में शामिल किया जायेगा। भारतीय ऑफ़ स्पिनर अश्विन ने इंग्लैंड में एक भी डोमेस्टिक मैच नहीं खेला है, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद वह वोर्सस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते नजर आयेंगे। बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से अश्विन को आराम देने का विचार बनाया और उन्हें काउंटी में खेलने के लिए मंजूरी भी दे दी है। वोर्सस्टरशायर क्रिकेट टीम काउंटी चैंपियनशिप के डिवीज़न 2 में अपने बचे हुए 4 मैच खेलेगी, इसीलिए अश्विन इन मैचों में अपने काउंटी क्रिकेट की शुरुआत करना चाहते हैं। रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड की परिस्थितियों में अपनी गेंदबाजी को ज्यादा से ज्यादा समझने की कोशिश करेंगे क्योंकि भारतीय टीम 2018 में इंग्लैंड दौरे के लिए जाएगी। रविचंद्रन अश्विन को काउंटी क्रिकेट खेलने की मंजूरी को लेकर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि अश्विन काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे, क्योंकि भारत 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर होगा, जहाँ अश्विन को अपनी लय बरक़रार रखना जरुरी होगा और भारतीय टीम के लिए फायेदेमंद होगा। भारतीय टीम की तरफ से पहले भी कई दिग्गज काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आयें हैं, जिसमे सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, ज़हीर खान आदि, जैसे ख़िलाड़ी शामिल हैं और मौजूदा दौर में चेतेश्वर पुजारा जैसे ख़िलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। अश्विन के साथ ही रविंद्र जडेजा की भी काउंटी क्रिकेट खेलने की अटकलें कुछ ही दिनों में साफ़ हो जायेंगी और अश्विन के साथ जडेजा भी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे।