रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु की टीम में रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय को शामिल किया गया

Rahul

रणजी ट्रॉफी शुरू होने से पहले तमिलनाडु क्रिकेट टीम के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम में चुन लिया गया है। रणजी ट्रॉफी का आगाज़ 6 अक्टूबर से होगा। इस साल मार्च में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से मुरली विजय अपनी चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। चोटिल होने के कारण उन्हें श्रीलंका दौरे पर भी नहीं भेजा गया था लेकिन दूसरी तरफ विश्व के सबसे दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा भारत की तरफ से इस साल सिर्फ टेस्ट मैच ही खेले हैं। एकदिवसीय सीरीज से आराम दिए जाने पर अश्विन ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का मन बनाया, जहाँ वह वॉस्टरशायर की तरफ के लिए खेलते हुए एक सफल दौरे के बाद वापस देश लौटे हैं। दोनों दिग्गज ख़िलाड़ी अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु की तरफ से इस साल रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। तमिलनाडु टीम रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी में मौजूद है। तमिलनाडु का पहला रणजी मैच आंध्रप्रदेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों खिलाड़ियों के शामिल होने से तमिलनाडु टीम में एक नया जोश देखने को मिलेगा लेकिन दोनों ख़िलाड़ी तमिलनाडु के लिए शुरुआत के मैचों में ही उपलब्ध रहेंगे। उसके बाद ये दोनों भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चले जायेंगे और साथ ही रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड में भी दक्षिण अफ्रीका दौरे के कारण हिस्सा नहीं ले पाएंगे। रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम : अभिनव मुकुंद (कप्तान), बाबा इंद्रजीत, मुरली विजय, एम. कौशिक गाँधी, एन जगदीशन, बाबा अपराजित, वॉशिंगटन सुन्दर, राहिल एस. शाह, कृष्णमूर्ति विग्नेश, रविचंद्रन अश्विन, लक्ष्मीनारायण विग्नेश, रविश्रीनिवासन साईं किशोर, वी लक्ष्मण, रोहित रामकुमार, मलोलन रंगराजन.