बीसीसीआई ने अश्विन को TNPL के सेमीफाइनल में खेलने की परमिशन नहीं दी: रिपोर्ट्स

तमिलनाडु प्रीमियर लीग(TNPL) में खेल रहे भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन टूर्नामेंट को BCCI ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में खेलने की इजाजत नहीं दी है। डिंडीगुल ड्रैगंस को आज तूती पैट्रियट्स से सेमीफाइनल मैच खेलना है। ऐसे में रविचंद्रन का टीम में न खेलना उनकी टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है। बीसीसीआई द्वारा इस तरह का फैसला लिए जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण 22 सितंबर से शुरु हो रहे घरेलू सीजन के लिए अश्विन को चोट से बचाकर रखना। अश्विन पिछले कुछ समय से काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 2 शतक लगाए और कई विकेट भी ली। एक सूत्र के मुताबिक डिंडीगुल की टीम बीसीसीआई की ओर से क्लीयरेंस मिलने का इंतजार कर रही थी, "डिंडीगुल की टीम को लग रहा था कि अश्विन मैच के लिए मौजूद रहेंंगे क्योंकि नेशनल कैंप 17 सितंबर से शुरु होगा। डिंडीगुल मैनेजमेंट बीसीसीआई से क्लीयरेंस का वेट कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया"। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज़ से आने के बाद अश्विन ने डिंडीगुल ड्रैगंस के लिए 2 मैच जीते हैं। मजेदार बात ये है कि अश्विन ने यूएसए से आने के बाद उसी दिन तमिलनाडु के लिए मैच खेला था। तूती पैट्रियट्स की टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि दिलीप ट्रॉफी में खेलने वाले दिनेश कार्तिक टीम के साथ जुड़ जाएंगे। क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनव मुकंद भी पैट्रियट्स की टीम से जुड गए हैं। दिलीप ट्रॉफी के आखिरी दिन उनको चोट लग गई थी, लेकिन वो खेलने के लिए फिट होंगे या नहीं, ये बात अभी साफ नहीं हो पाई है। अश्विन को मौजूदा समय में सबसे अच्छे ऑलराउंडरों में गिना जाता है। उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 193 विकेट ली है और 4 शतक, 6 अर्धशतक लगाए हैं।