रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी क्रिकेट के अपने पहले मैच में 8 विकेट चटकाए

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस वक्त इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वॉस्टरशायर के लिए अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने 8 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी भी अच्छी की। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत वॉस्टरशायर ने डिविजन दो के मैच में ग्लूस्टरशायर को 189 रनों से हरा दिया। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृखंला में आराम दिए जाने के बाद अश्विन ने काउंटी क्रिकेट में खेलना का फैसला किया। विदेशों पिचों पर अश्विन अपनी गेंदबाजी में सुधार लाना चाहते हैं खासकर इंग्लैंड में जहां अभी तक उन्होंने सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं। अश्विन ने पहले तो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 36 रनों की पारी खेली। इसके बाद अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट झटके और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए।

पहली पारी के आधार पर वॉस्टरशायर ने ग्लूस्टरशायर को 401 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लूस्टरशायर की टीम 211 रन ही बना सकी। अश्विन ने ग्लूस्टरशायर के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। दूसरी पारी में उन्होंने 68 रन देकर 5 विकेट चटकाए। नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस जीत से निश्चित ही वॉस्टरशायर का आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस समय टूर्नामेंट में वॉस्टरशायर की टीम ने 11 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके इस समय 156 अंक हैं। रविचंद्रन अश्विन जब अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद ड्रेसिंग रुम की तरफ लौटे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। अश्विन के अलावा दो और भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा भी जल्द ही काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। हालांकि जडेजा की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयार है या नहीं ये अभी स्पष्ट नहीं है। चेतेश्वर पुजारा नाटिंघमशायर के लिए काउंटी खेल रहे हैं।

Edited by Staff Editor